जेएएच समूह की रूटीन ओपीडी व मरीजों को भर्ती करने का काम शुरू

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | जयारोग्य चिकित्सालय समूह में रूटीन ओपीडी फिर से शुरू हो गई है। साथ ही मरीजों को भर्ती करने की सुविधा भी बहाल कर दी गई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

    ज्ञात हो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सम्पूर्ण जेएएच समूह का उपयोग खासतौर पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिये करना पड़ा था। इस वजह से गत 18 अप्रैल 2021 से जेएएच की रूटीन ओपीडी एवं मरीजों को भर्ती करने का काम बंद कर दिया गया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...