भोपाल पहुंचे सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस तरह किया स्वागत

भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं। भोपाल पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया है। तीन महीने बाद भोपाल पहुंचे सिंधिया के स्वागत के लिए उनके करीबी मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने कोविड नियमों को भी दरकिनार कर दिया। एयरपोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे।

वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्रांड वेलकम किया है। दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले हैं। उसके बाद बंद कमरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया और संगठन के कुछ लोगों की बात हुई है। सिंधिया ने वीडी शर्मा के घर ही लंच किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...