बुधवार, 9 जून 2021

भोपाल पहुंचे सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस तरह किया स्वागत

भोपाल। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं। भोपाल पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया है। तीन महीने बाद भोपाल पहुंचे सिंधिया के स्वागत के लिए उनके करीबी मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने कोविड नियमों को भी दरकिनार कर दिया। एयरपोर्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे।

वीडी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्रांड वेलकम किया है। दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले हैं। उसके बाद बंद कमरे में ज्योतिरादित्य सिंधिया और संगठन के कुछ लोगों की बात हुई है। सिंधिया ने वीडी शर्मा के घर ही लंच किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...