शुक्रवार, 11 जून 2021

कमलनाथ पूरी तरह स्वस्थ, सभी जांचे नार्मल आयी अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब पूरी तरह से ठीक है। उन्हें बुखार भी नहीं है। उनके सारे आवश्यक परीक्षण हो चुके है।उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल है। डॉक्टर ने उन्हें ऐहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन में रखा है। उसी आधार पर उनके अस्पताल से डिस्चार्ज का निर्णय डॉक्टर लेंगे। कमलनाथ अस्पताल में अपने कक्ष से अपनी नियमित दिनचर्या के तहत सभी रूटीन कार्यों को भी कर रहे है। वे लोगों से अस्पताल में ही मिलजुल रहे हैं।

सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद रूटीन चेकअप के लिए वे दिल्ली के एक अस्पताल गए थे। डॉक्टर्स की पैनल ने एहतियात के तौर पर उन्हें एडमिट होने की सलाह दी। इसके बाद से वे भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देव शयन काल से एक माह पहले ही यानी साढ़े पांच माह इस वार विवाह मुहूर्त पर रोक लगेगी

कुछ लोग अधिक गर्मी की वजह से मई ,जून की बजाय जुलाई महीने में विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार...