क्षेत्रीय कार्यालय-1 पर जनमित्र केन्द्र स्थानांतरित होने से वार्ड-1, 4 व 5 के नागरिकों को होगी सुविधा - ऊर्जा मंत्री तोमर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-3 से जनमित्र केन्द्र को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-1 पर स्थानांतरित हो जाने से क्षेत्रीय नागरिकों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए अब विनय नगर में बने क्षेत्रीय कार्यालय पर नही जाना पडेगा। पहले वार्ड 1, 4 व 5 के क्षेत्रीय नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण व मूलभूत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए विनय नगर क्षेत्रीय कार्यालय-7 पर बने जनमित्र केन्द्र पर जाना होता था, अब वह बहोडापुर पर ही अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। 

    ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्षेत्रीय कार्यालय-1 पर बने हुए जनमित्र केन्द्र के कमरे का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुसान आमजन को उनके नजदीक ही मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले इसी तारतम्य में आज से क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-1 पर जनमित्र केन्द्र का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि जनमित्र केन्द्र बहोडापुर पर आ जाने से जाटव पुरा, बरागांव, लक्ष्मीपुरम, किशन बाग, रेशमपुरा, बदनापुरा, मोतीझील, चंदन नगर, आनंद नगर, पंचवतटी कॉलोनी, जाधवपुरा आदि क्षेत्र के नागरिकों को पहले विनय नगर जाना पडता था, वहां के लिए कोई साधन न होने के कारण आने-जाने में नागरिकों को काफी परेशानी होती थी। परंतु उनकी सुविधा के लिए उनके नजदीक ही जनमित्र केन्द्र आ जाने से उनको काफी लाभ मिलेगा।  कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्री जगत सिंह कौरव, नगर निगम सीसीओ श्री सुशील कटारे, सीओ श्री एपीएस जादौन सहित क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...