जिले के प्रभारी मंत्री सिलावट 14 जुलाई से ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर

जनप्रतिनिधियों से करेंगे भेंट और अधिकारियों की लेंगे बैठक

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 14 जुलाई को ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व मिलने के बाद श्री सिलावट पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 14 जुलाई को सड़क मार्ग से प्रात: 9 बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। ग्वालियर आगमन के बाद श्री सिलावट राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया, स्व. माधवराव सिंधिया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुँचेंगे। इसके बाद विश्राम गृह पर पहुँचेंगे। श्री सिलावट प्रात: 9.35 बजे रेलवे स्टेशन के समीप स्थित संकटमोचन मंदिर के दर्शन करने जायेंगे। इसके पश्चात प्रात: 10 बजे हेमसिंह की परेड सिंधी कॉलोनी स्थित पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के निवास पर, प्रात: 11 बजे 141-सिंधी कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा के निवास व प्रात: 11.30 बजे हारकोटासीर समाधिया कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर भेंट करने पहुँचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे डॉ. केशव पाण्डेय के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।

    प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे श्याम वाटिका में महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसी कड़ी में दोपहर 2 बजे गोले का मंदिर के समीप स्थित पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर उनसे भेंट करने पहुँचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में अजाक्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री सिलावट अपरान्ह 3.30 बजे रानीमहल स्थित पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह के निवास पर पहुँचकर उनसे भेंट करेंगे। इसी क्रम में वे सायंकाल 4 बजे नईसड़क स्थित सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर उनसे भेंट करने पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री सायंकाल 4.30 बजे महाराज बाड़े के समीप स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी के निवास पर और सायंकाल 5 बजे राम मंदिर फालका बाजार के समीप स्थित पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल के निवास पर भेंट करने जायेंगे। श्री सिलावट सायंकाल 6 बजे महाराज बाड़ा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसी क्रम में रात्रि 8 बजे नया बाजार स्थित स्व. बैजनाथ शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। श्री सिलावट रात्रि 8.30 बजे ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुँचेंगे।

    प्रभारी मंत्री श्री सिलावट 15 जुलाई को प्रात: 6 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा माँ पीताम्बरा माई के दर्शन के लिये दतिया जायेंगे। श्री सिलावट प्रात: 9 बजे वापस ग्वालियर लौटकर जेएएच एवं एक हजार बैड के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचेंगे। इसके बाद प्रात: 9.30 बजे पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी और प्रात: 10 बजे पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के निवास पर भेंट करने पहुँचेंगे। श्री सिलावट प्रात: 10.30 बजे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे नगर निगम के अधिकारियों व कमिश्नर के साथ बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री प्रात: 11.30 बजे जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे यह बैठक मोतीमहल स्थित मानसभागार में होगी। श्री सिलावट दोपहर एक बजे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह व दोपहर 1.30 बजे श्री वेदप्रकाश शर्मा के निवास पर भेंट करने पहुँचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पर आगमन होगा। श्री सिलावट अपरान्ह 3.30 बजे नारायण होटल मुरार में पूर्व सांसद श्री अशोक अर्गल के पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4 बजे ग्वालियर से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...