केन्द्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ कैट पदाधिकारियों की बैठक 16 जुलाई को

 

रविकांत दुबे AD news 24

ग्वालियर।काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की बैठक 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शास्त्री भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई है। इस बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 10 जुलाई को श्रीमती स्मृति ईरानी जी आई थी और देशभर की महिला उद्यमियों को ई-कोमर्स से जोडने का आव्हान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि देशभर के व्यापारी महिला और बेटियों के अभिभावक की भूमिका में रहें तब किसी की हिम्मत नही होगी कि किसी महिला व बालिका के साथ छेडछाड कर सके। इसी के संदर्भ में उन्होंने कैट के पदाधिकारियों को मंत्रालय में आमंत्रित किया है।

बैठक में भाग लेने के लिये कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन 501 दिल्ली पहंुचेंगे। साथ ही कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल व अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे। उन्होंने महिला उद्यमता को बढावा देने के लिये अपने मंत्रालय में बैठक के साथ एक संयुक्त अभियान देशभर में चलाने का आव्हान किया है और संभवतः 16 जुलाई को यह निर्णय ले लिया जायेगा कि रक्षाबंधन से देशभर में इस अभियान की शुरूआत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...