सोमवार 19 जुलाई को जिले में 12 हजार 600 लोगों को लगाए जायेंगे कोरोना से बचाव के टीके

ग्वालियर शहर में 20 केन्द्रों और ग्रामीण अंचल में 4 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, ऑनलाइन पंजीयन कराकर आने वालों को लगेंगे टीके

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर |  कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर जिले में 19 जुलाई को 12 हजार 600 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मंगल टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन दो दर्जन टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीके लगाए जायेंगे। कोविशील्ड वैक्सीन के 12 हजार 420 प्रथम व द्वितीय डोज एवं कोवैक्सीन के 180 द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस बार उन्हीं लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जायेंगे जो पूर्व से ही https://cowin.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। उन्होंने बताया टीकाकरण के दिन अपरान्ह 4 बजे के बाद यदि वैक्सीन बचेगी तो टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर लोगों को कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।

इन केन्द्रों पर लगाए जायेंगे टीके

   सोमवार 19 जुलाई को ग्वालियर शहर में जीआर मेडीकल कॉलेज, जीवाजी क्लब, हेमसिंह की परेड़ डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल हजीरा, रेलवे हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय मुरार, मिलिट्री हॉस्पिटल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, एजी ऑफिस डिस्पेंसरी, जीवाजी यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी, ठाठीपुर अस्पताल, डीडीनगर डिस्पेंसरी, एसएमसी एयर फोर्स स्टेशन, केवी 2 एयर फोर्स स्टेशन, प्रेस्टीज कॉलेज डीडीनगर, बिस्मिल भवन जोन-5, बहोड़ापुर जोन-1, मानसिक आरोग्यशाला व लूटपुरा जोन-3 में बने टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। साथ ही जीआर मेडीकल कॉलेज व सिविल हॉस्पिटल हजीरा टीकाकरण केन्द्र पर कोवैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।

   ग्वालियर शहर के अलावा डबरा सिविल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व हस्तिनापुर में भी 19 जुलाई को कोरोना टीकाकरण होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...