कोरोना स्वैच्छिक कार्यकर्ता (वॉलेंटियर) का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न |
मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवा का फल हमेशा ही अच्छा मिलता है। संकट के समय में एक – दूसरे की मदद करना हमारी संस्कृति भी है। कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वैच्छिक वॉलेन्टियरों के प्रशिक्षण शिविर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह बात कही। जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में 450 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के प्रथम बैच का आज प्रशिक्षण हुआ। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोविड की अगर तीसरी लहर आती है तो मरीजों की नि:स्वार्थ सेवा करना, मरीजों के लिये दवाओं के साथ-साथ भोजन-पानी की व्यवस्था और मरीजों के परिजनों तथा अस्पताल के बीच समन्वय स्थापित करने की महत्वपूर्ण जवाबदारी स्वैच्छिक वॉलेन्टियरों की होगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को अस्पताल में इलाज व अन्य कार्य में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी के आईडी कार्ड भी बनाए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण में कहा कि ग्वालियर जिले में 2500 कोरोना स्वैच्छिक कार्यकर्ता बनाए गए हैं। इन सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोरोना के प्रथम एवं द्वितीय चरण में सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी लगन और मेहनत से उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमें सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार को हमें अपनाना होगा और इसके लिए जनमानस में जन जागृति का कार्य भी करना होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कन्याल ने प्रशिणार्थीयों से कहा कि पूर्व में भी आप सभी ने कोविड- 19 में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो हमें एक योद्धा की तरह मरीजों की सेवा के लिये तैयार रहना है । अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दुबे ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान के संचालक डॉ.डी.डी.शर्मा ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये, उक्त प्रशिक्षण राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान ग्वालियर की टीम ने दिया जिसमें डॉ. अनीता श्रीवास्तव ,डॉ. सुनील बुचके, डॉ. राजकुमार साहु ने व्यवस्थित रूप से दिया। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम व महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थिति थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें