पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा आज से 2 दिन के अवकाश पर, जिला पंचायत सीईओ के नाम दिया ज्ञापन

 अजय अहिरवार Ad news 24

टीकमगढ़। सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा ने जिला पंचायत सीईओ के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उलेखनीय है कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी/कर्मचारी संयु मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर 12 जुलाई को समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों मांगों का निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपे गये थे। जिसमे सरकार पहल कर शीघ्र मांगों का निराकरण करें अन्यथा हमें सामूहिक आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। राज्य शासन के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री , पंचायत मंत्री , प्रमुख सचिव , कलेक्टर , मुख्य कर्यापार अधिकारी जिला पंचायत सभी को संगठन की समस्त इकाईयों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किये गये लेकिन आज दिनां तक शासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई न ही कोई मांगों का निराकरण किया ऐसी दशा में राज्य इकाई आवाहन पर आज 19 जुलाई से ही 20 जुलाई तक सामूहिक अवकाश आंदोलन के प्रथम चरण में 22 जुलाई से सामूहिक अनिश्चितकालीन कलम कार्यालय बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गर है। इस सूचना पत्र के माध्यम से हम समस्त हस्ताक्षरकर्ता संगठन जो कि नवगठित संयुक्त मोर्च के घट संगठन है आज से ही हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में सम्मिलित हो रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...