एमपी पीएससी की परीक्षा 25 जुलाई को ग्वालियर में 66 केन्द्रों पर होगी

 कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन 25 जुलाई को ग्वालियर में 66 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से सायंकाल 4.15 बजे तक रहेगा।

    आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों के लिये तीन अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ब्लॉक-ए झांसी रोड़ ग्वालियर परीक्षा केन्द्र क्र.-7/67, शासकीय पद्मा कन्या उ.मा. विद्यालय कम्पू परीक्षा केन्द्र क्र.-7/68 तथा शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय ठाठीपुर काल्पीब्रिज मुरार परीक्षा केन्द्र क्र.-7/69 शामिल हैं।

    कोविड परीक्षा केन्द्र की सूचना देने कोविड संक्रमित अभ्यर्थियों द्वारा अपनी कोविड संक्रमण की सूचना जिला मुख्यालय में दर्ज कराने एवं कोविड अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था के लिए न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री आई आर भगत अधीक्षक होंगे, जिनका मोबा. नं. 9425135143 है। प्राप्त सूचनाओं का पंजीयन करने हेतु सहायक वर्ग-3 श्री अनूप जैन मोबा. नं. 9406584741, कम्प्यूटर संबंधी कार्य के लिये सहायक वर्ग-3 श्री अविनाश शाक्य तथा भृत्य के रूप में श्री नितिन को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम 25 जुलाई तक परीक्षा समाप्त होने तक कार्यशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मनोज श्रीवास्तव पर मोहन की कृपा

' सेवा कीजिये तो मेवा जरूर मिलती है ' ,ये हमारे बुजुर्गों  का अनुभवजन्य वाक्य है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक पूर्व अधिकारी मनोज श्र...