इग्नू के 256 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 15 जुलाई तक आवेदन मान्य होंगे, ऑनलाइन भरे जा सकते हैं आवेदन


ग्वालियर ।  इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा संचालित लगभग 256 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जायेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इग्नू की ई-मेल rcbhopal/ignou.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है। 

इग्नू में सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम मसलन कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों में स्नातक, बीएसडब्लू, एम.एस. डब्लू, एम.कॉम आदि पाठ्यक्रम मे प्रवेश लिया जा सकता है। अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र में रह रहें 10+2 उतीर्ण विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम जैसे मानवाधिकार, पर्यावरण, उपभोक्ता संरक्षण, मार्गदर्शन, व्यवहारिक अंग्रेजी, अंग्रेजी में अध्यापन, में प्रवेश प्राप्त कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की रोजगार विधाओं में पारंगत हो सकते हैं। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंनें 10 वी या 12 वी की औपचारिक परीक्षा उत्तीर्ण न की हो। 


बाजार मूल्य गाइडलाइन 15 जुलाई तक बढ़ी 

 राज्य शासन ने वर्ष 2020-21 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइडलाइन की अवधि 30 जून से बढ़ा कर 15 जुलाई 2021 कर दी गई है। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।

शासन द्वारा मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्वातों के पुनरीक्षण नियम 2018 के नियम-12 में प्रदत्त शक्तियों के अर्तगत 2020-21 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइडलाईन की समयावधि 15 जुलाई 2021 तक बढ़ाई गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...