“अपॉर्चुनिटी इन आयुष सेक्टर” पर कार्यशाला 26 जुलाई को

 मुख्यमंत्री चौहान करेंगे अध्यक्षता 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 26 जुलाई को मंत्रालय में अपरान्ह 3:30 बजे "अपार्चुनिटी इन आयुष सेक्टर" विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग द्वारा किया जाएगा।

प्रमुख सलाहकार, म.प्र. राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा आयुष सेक्टर में अवसरों पर विचार रखे जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन भी होगा। 

लेखा प्रशिक्षण शाला के परीक्षार्थियों की विभागीय परीक्षा 31 जुलाई को 

 लेखा प्रशिक्षण परीक्षार्थियों के लिये कैरियर महाविद्यालय भोपाल में 31 जुलाई को विभागीय परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दिन यह परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। 

प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल www.mptreasury.org पर अपलोड किए जा रहे हैं। परीक्षार्थी इस पोर्टल से अपने नाम के समक्ष अंकित रोल नम्बर की लिंक पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जायेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...