सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है और भगवान शिव की भक्ति और उनकी कृपा पाने के लिए इसे सबसे उत्तम महीना माना जाता है। भगवान शिव के प्रिय सावन महीने का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है। सावन माह में सोमवार को भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने का सबसे उत्तम अवसर है। इस साल सावन के महीने में चार सोमवार आएंगे। ज्योतिष कालगणना के अनुसार सावन के पहले सोमवार पर चंद्रमा और गुरू की युति से गजकेसरी योग निर्मित हो रहा है और गजकेसरी योग को ज्योतिष में बहुत मंगलकारी माना जाता है।
चातुर्मास का शुभारंभ
सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान चातुर्मास आरंभ हो जाते हैं। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे देवशयनी एकादशी भी कहते हैं, से चातुर्मास आरंभ हो चुका है. चातुर्मास में शुभ कार्य नहीं किए जाते है। इस दौरान शादी, उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक कार्यों को वर्जित माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें