29 जुलाई 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

आज घर पर मित्र के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा. आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मिठास आयेगी. आज आप कुछ नया करने की सोच सकते हैं. इसमें आपको सफलता भी मिलेगी. अनुभवी व्यक्ति की राय आपको फायदा पहुंचा सकती है. आज अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे. आज शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

वृष राशि 

सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी। आपका कला के क्षेत्र की तरफ रुझान बढ़ेगा। आपको व्यापार से लाभ तो होगा, लेकिन आपके घर के खर्चों में वृद्धि भी होगी। बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। दूसरों के मामलों में दखल ना दें, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें। आपके बच्चे आपको गुड न्युज दे सकते हैं। जिससे आपको खुशी होगी। घर की परेशानियों से राहत मिलेगी।

मिथुन राशि

सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है‌. आज आप सक्रिय रहेंगे‌. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है‌. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं‌. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं‌. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं‌. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है‌. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है‌. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी‌. सेहत में सुधार होने के योग हैं‌.

कर्क राशि

आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं.

सिंह राशि 

दिन यात्रा में बीतेगा। ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। यात्रा के दौरान किसी दोस्त से आपकी मुलाकात हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई अच्छा समाचार आपको मिल सकता है। लवमेट के लिए दिन बढ़िया है। अगर कोई नयी गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो ले लीजिए। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी।

कन्या राशि 

आप एक नई एसोसिएशन या साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. आप व्यावसायिक परियोजनाओं के प्रति उत्साही और आश्वस्त हैं, अत: आप भविष्य में पूर्ण सफलता प्राप्त कर पाएंगे. यदि कोई कानूनी मामला लंबित है, तो अदालती मामलों में सफलता का संकेत मिलता है. परिवार और दोस्त खुशी के समय और यादगार अवसरों को मनाने के लिए इकट्ठा होंगे. बच्चे परीक्षा में सफल होंगे जो पूरे परिवार के लिए खुशी की बात है. वित्तीय उपक्रमों और निवेशों की लाभ की ध्वनि आपको प्रसन्नचित रखेगी.

तुला राशि 

कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं‌. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है‌. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं‌. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं‌. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं‌. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है‌. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं‌. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है‌.

वृश्चिक राशि 

आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे होने में आसानी होगी। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का आज प्रमोशन हो सकता है। आर्किटेक स्टूडेंट के लिए किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर आ सकता है।

धनु राशि 

आज कारोबार में अचानक से आपको फायदा होगा. ऑफिस में सहकर्मी आज आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे. पैसे कमाने के नए विचार आपके मन में आयेंगे. आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे. रोजमर्रा के काम बिना रूकावट के पूरे होंगे. पार्टनर के साथ ईमानदारी की बात आपके लिए फायदेमंद रहेगी. आज किसी काम के लिए की गई कोशिश सफल रहेगी. अपने विचार जाहिर करने और दूसरों को अपने विचारों पर सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. आज स्टूडेंट्स को सीनियर्स से मदद मिलेगी. गाय को रोटी खिलाएं, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

मकर राशि

लंबे समय से देखने वाले सपने अब पूरे हो सकते हैं. आपके पिछले प्रयास अब फल देंगे. व्यवसायी व्यवसाय के एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंसल्टेंट और डॉक्टर खुद को बेहतर रूप में स्थापित करेंगे और खुद का नाम भी बनाएंगे. आर्थिक रूप से समय शुभ है. लाभ का संकेत है, किन्तु  खर्च भी बढ़ जाएगा. आप घर पर किसी कार्यक्रम या उत्सव के आयोजन में शामिल होंगे. लाभकारी यात्रा भी हो सकती है.

कुंभ राशि

दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है। आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। आपने जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखें। आप जितना हो सके दूसरों की राय लेकर ही किसी कार्य की शुरूआत करें सफलता मिलनी तय है। ऑफिस में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। छात्रों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

मीन राशि 

आज विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विवाद न करें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी. लेन-देन के मामले सुलझने से राहत मिलेगी. प्रेम संबंध रोमांटिक रहेंगे. व्यापार में नए अनुबंध हो सकते हैं. यात्रा के दौरान चोरी, दुर्घटना का भय है. मित्रों की सलाह महत्वपूर्ण साबित होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...