शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
ग्वालियर । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 31 जुलाई को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने बताया कि दिशा की बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा जिन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, उनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन की नल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वाटर शेड प्रबंधन, किसान कल्याण निधि तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना शामिल है।
दिशा की बैठक में अमृत परियोजना, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की भी समीक्षा की जाएगी। सांसद श्री शेजवलकर द्वारा रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रस्तावित योजना के साथ ही डबरा में बनने वाले सेंट्रल स्कूल की प्रगति के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। बैठक के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त योजनाओं के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी 28 जुलाई तक जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को 31 जुलाई को आयोजित बैठक में जानकारी सहित उपस्थित रहने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें