विशिष्ट विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को

ग्वालियर ।  कक्षा-6वीं एवं 9वीं के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिये विशिष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 31 जुलाई शनिवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। कक्षा-6वीं के लिये प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक एवं कक्षा-9वीं के लिए दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त परीक्षा के लिए आवेदन किया गया है, वह ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 

पाँच कार्य-दिवस सप्ताह संबंधित आदेश 31 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावशील 

 राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक रखने का आदेश अब 31 अक्टूबर, 2021 तक प्रभावशील रहेगा। पूर्व में यह आदेश 31 जुलाई, 2021 तक के लिये लागू किया गया था। 

इंडिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड के लिए पंजीयन 30 नवम्बर तक 

इंडिया बायो डायवर्सिटी अवार्ड के लिए इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाओं द्वारा 30 नवम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चैन्नई के पोर्टल bdawards@nbaindia.in एवं mpsbb@mp.gov.in पर यह पंजीयन कराए जा सकते हैं। जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण चैन्नई द्वारा विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए जाते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मेला रोड़ स्थित उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...