ग्वालियर शहर में 41 केन्द्रों और ग्रामीण अंचल में 72 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
ऑनलाइन पंजीयन कराकर आने वालों को लगेंगे टीके
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर जिले में 22 जुलाई को 34 हजार 950 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मंगल टीके लगाने का इंतजाम किया गया है। इस दिन जिले में 113 टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीके लगाए जायेंगे। जिनमें ग्वालियर शहर में बनाए गए 41 एवं ग्रामीण अंचल के 72 टीकाकरण केन्द्र शामिल हैं। 22 जुलाई को कोविशील्ड वैक्सीन के 34 हजार 550 प्रथम व द्वितीय डोज एवं कोवैक्सीन के 400 द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस बार उन्हीं लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जायेंगे जो पूर्व से ही https://cowin.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। उन्होंने बताया टीकाकरण के दिन अपरान्ह 4 बजे के बाद यदि वैक्सीन बचेगी तो टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर लोगों को कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।
इन केन्द्रों पर लगाए जायेंगे टीके
गुरुवार 22 जुलाई को ग्वालियर शहर में रेलवे हॉस्पिटल, सिविल अस्पताल हजीरा, तानसेन नगर जोन-4, जीआर मेडीकल कॉलेज, हेमसिंह की परेड, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, जीवाजी क्लब, लक्ष्मीगंज, संजीवनी क्लीनिक आदर्श मिल, यूपीएचसी निम्माजी की खो, जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी, ढोली बुआ का पुल जोन-17, जीवाजी यूनिवर्सिटी, एजी ऑफिस डिस्पेंसरी, ठाठीपुर यूएचसी, यूपीएचसी पंतनगर, मुरार अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर, यूपीएचसी हुरावली, फालका बाजार सिविल डिस्पेंसरी, हरिजन बस्ती सिविल डिस्पेंसरी, माधव महाविद्यालय, माधौगंज जोन-20, माधौगंज एमएच, नौमेहला जोन-2, पंडित दीनदयाल लधेड़ी, लूटपुरा जोन-3, पुरानी छावनी जोन-23, बहोड़ापुर जोन-1, बहोड़ापुर यूपीएचसी, शब्दप्रताप आश्रम सिविल डिस्पेंसरी, सेंट्रल जेल ग्वालियर, डीडीनगर सिविल डिस्पेंसरी, यूपीएचसी पिंटो पार्क, एसएमसी एएफएस ग्वालियर, केवी 2 एएफएस ग्वालियर, प्रेस्टीज कॉलेज, बिरलानगर एमएच, बिस्मिल भवन जोन-5 एवं दुल्लपुर सिविल डिस्पेंसरी में कोरोना से बचाव के टीके लगाए जायेंगे।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बिलौआ पीएचसी, पिछोर पीएचसी, शुक्लहारी, बीएसएफ टेकनपुर, सालवई, करियावटी, यूपीएससी डबरा, सिविल हॉस्पिटल डबरा, बरौआ, निरावली, रेहट, कुलैथ, बड़कागाँव, तिघरा, बरई, पनिहार, पार, सिमिरिया टांका, घाटीगांव, आरोन, पाटई, मोहना, नौगांव, वीरपुर, रायपुर, उटीला, बंधौली, आरोली, टिहोली, डबका, हस्तिनापुर, सिरसोद, जखारा, सेंथरी, रमौआ, बड़ागांव, अकबरपुर, बडोरी, बिजोली, धनेली, गुठीना, बिल्हेटी, रनगंवां, बेरजा, बरेठा, भितरवार, मोहनगढ़, केरूआ, गढ़ाजर, गोहिंदा, रही, सांखनी, चिटोली, गधौटा, किठोदा, पवाया, रिछारी, बागवई, मस्तूरा, एराया, भरथरी, आंतरी, कछउ बड़की सराय, अमरोल, भेंगना, घरसोंदी, ईंटमा, बनवार, भौरी, उर्वा चीनौर एवं मेहगांव में कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।
जीआर मेडीकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल हजीरा व जीवाजी विश्वविद्यालय के टीकाकरण केन्द्र पर कोवैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जायेंगे।
ग्वालियर शहर के अलावा डबरा सिविल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व हस्तिनापुर में भी 22 जुलाई को कोरोना टीकाकरण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें