5 जुलाई 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है. आज कुछ नया करने का दिन है. आप किसी काम के बारे में नये सिरे से सोच सकते हैं. मार्केट में किसी तरह का निवेश करने जा रहे हैं, तो पूरी तरह से रिसर्च के बाद ही निवेश करें. इससे आपको फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे. दूसरों का सहयोग करने पर आज सबके बीच आपकी छवी अच्छी बनी रहेगी. हर कोई आपसे प्रसन्न रहेगा. नीम के पेड़ में जल चढ़ाएं, सब कुछ बढ़िया रहेगा.

  वृष राशि 

कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

मिथुन राशि 

अपनी बुद्धिमत्ता के कारण हर काम बेहतर ढंग से करेंगे. प्रभावशाली वाणी होने के कारण लोगों से आप अपनी बात मनवा सकेंगे. इन कारणों से आप अपने व्यवसाय में अच्छा कर पाएंगे और प्रचुर लाभ कमा पाएंगे. यात्रा से भी लाभ मिलेगा. संतान या शिक्षा को लेकर यदि आप कोई प्रयास कर रहे थे, तो आपकी मेहनत का फ़ल मिलने वाला है. जीवनसाथी या किसी पारिवारिक  सदस्य के साथ आज तू- तू, मैं–मैं हो सकती है. स्वास्थ्य शुभ रहेगा.

कर्क राशि 

आपके माता पिता और आपके परिजनों की निकटता आपसे बनी रहेगी. बच्चे मित्रों के साथ पिकनिक अथवा छुट्टी की प्रोजेक्ट बना सकते हैं. व्यवसायियों को दिन धीमा रहेगा. मन शांत तथा प्रसन्न रहेगा. आय के अच्छे साधन विकसित हो सकते हैं. खुद पर आप विश्वास करने के लायक बन सकते है. जीवन में बहुत अहम पल आने वाले है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.

सिंह राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. जो छात्र बारहवी के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं उनके लिये आज का दिन अच्छा है. जो छात्र विदेश में हॉयर एजुकेशन के लिये जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होने का योग बन रहा है. आज रुपये पैसों की लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरुरत है. किसी को पैसे उधार देने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. बदलते मौसम में ध्यान रखने की जरुरत है, आपके स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है. शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं , स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

कन्या राशि

कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

तुला राशि

व्यावसायिक रूप से आज का दिन शुभ रहेगा. पदोन्नति या व्यावसायिक बेहतरी का प्रबल संकेत है. आपको लंबे समय से पोषित सपने एव परियोजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है. व्यावसायिक गतिविधि में तेजी संभव है. आर्थिक रूप से आप बहुत अच्छा करेंगे और एक पुराना ऋण भी वसूल किया जा सकता है. आप भौतिक सुख प्राप्ति सम्बंधित वस्तुओं के क्रय की ओर आकर्षित होंगे. विदेशी यात्रा भी अमल में आ सकती है. स्वैच्छिक कार्य, योग, ध्यान और कलात्मक कार्य आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे. बच्चे गर्व और खुशी का स्रोत बनेंगे.

वृश्चिक राशि

आज आपकी उत्सुकता भी चरम पर रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रवास हो सकता है. आत्मविश्वास व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. क्रोध पर आपको नियंत्रण बनके रखना पड़ सकता है. नौकरी में आपको अच्छी तरक्की मिल सकती है. परिवार से आपको अच्छा सहयोग मिल सकता है. पुराने विवादों से घर का माहौल बिगड़ सकता है. लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा. समाज में सबसे प्यार से बातचीत करें.

धनु राशि

आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. आज आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे, जिन्हें आप अपनी दिनचर्या में उतारने में कामयाब रहेंगे. जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिये दिन बहुत-सी तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आज आपकी पार्टी आपको कोई बड़ा पद भी दे सकती है. जनता के बीच आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा. जो लोग लोहे के व्यापार से जुडे हैं, उनके व्यापार में वृद्धि होगी. बी-कॉम के स्टूडेंट्स को कोई रोजगार मिल सकता है. इससे आप खुद के सपनों को पूरा कर पायेंगे. सुबह पूजा के बाद गंगाजल पूरे घर में छिड़कें, सब मंगल होगा.

मकर राशि

नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है. पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्रमें भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

कुंभ राशि 

आज भाग्य आपका साथ देगा. पहले आपके सामने आने वाली कठिनाइयों अब गायब हो जाएंगी और उसके बाद रुके हुए काम भी प्रगति करेंगे. रचनात्मक खोज आपको आकर्षित करेगी. यदि आप लेखन, साहित्य, कला, फिल्म, टीवी, विज्ञापन आदि में शामिल हैं तो आप नई परियोजनाओं पर काम करेंगे और आपके काम की सराहना भी होगी. इस संबंध में विदेशी यात्रा भी हो सकती है. आय स्थिर रहेगी और आप भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए धन भी खर्च करेंगे. आपको कुछ प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिलेगा और अच्छी प्रगति होगी. पारिवारिक संबंध सामान्य रहेंगे और आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन बितायेंगे.

मीन राशि

आज आपको सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जहाँ दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. धार्मिक कार्य आपके सिद्ध हो सकते है. सभी कार्यो में आपकी रूचि रह सकती है. व्यापार में चीजें बेहतर होंगी. अचल संपत्ति में उन लोगों को एक बड़ा लाभ होगा. छात्र शैक्षणिक मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके हल हो सकते है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुजरेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...