5 शहरों के लिए फ्लाइट का केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री सिंधिया ने किया वर्चुअल शुभारंभ

ग्वालियर एयरपोर्ट पर नई फ्लाइट का शुभारंभ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शुक्रवार को केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांच शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। यह शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली से बैठकर वर्चुअल माध्यम से किया है। इस शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, सीएम शिवराज सिंह भी जुड़ें। 

स्थानीय स्तर पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नई फ्लाइट का शुभारंभ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया। शुक्रवार दोपहर 1 बजे फ्लाइट 50 यात्रियों को लेकर पुणे के लिए उड़ान भरी। नई फ्लाइट में सफर करने के लिए जाने वाले यात्रियों को प्रभारी मंत्री सिलावट ने अपने हाथ से फूल दिए।

ग्वालियर एयरपोर्ट से शुक्रवार दोपहर 1 बजे पुणे के लिए स्पाईजेट की फ्लाइट ने उड़ान भरी है। इसमें 50 यात्री रवाना हुए हैं। इस फ्लाइट का केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल शुभारंभ किया है। जबकि इसी फ्लाइट के ठीक 30 मिनट पहले 12.30 बजे पुणे से उड़ान भरकर ग्वालियर के लिए फ्लाइट आई है। इसमें 68 यात्री पुणे से ग्वालियर आए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर से पुणे जाने वाले यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया। ग्वालियर-पुणे हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...