अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। शुक्रवार को देर रात करीब 11 बजे आधा दर्जन उपद्रवियों ने तलवारों तमंचे सहित लाठी-डंडों के साथ पुराने बस स्टैंड पहुंचकर इंदौर-भोपाल-जबलपुर-सागर जाने वाली बसों के कांच फोड़ दिए वह रोड पर जाने वाली चार पहिया वाहन सहित एक ट्रक के भी कांच फोड़कर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर पुराने बस स्टैंड स्थित कई दुकानों में घुसकर लूट व दुकान में तोड़फोड़ कर दी। करीब आधे घंटे तक उपद्रवियों द्वारा पुराने बस स्टैंड पर उत्पात मचाते रहे जिसके बात कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस एसआई रघुराज देहात थाना प्रभारी फारुकी अपनी हमराही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर उपद्रवियों की तलाश शुरू की वहीं देर रात कोतवाली पुलिस ने 6 उपद्रवियों पर खिलाफ नाम दर्ज धारा 427, 327, 506 सहित 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। उक्त आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें