पंडित रविकांत दुबे
मेष राशि
आज आपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. इस अवधि के दौरान व्यावसायिक सन्दर्भ में कुछ छोटी दूरी की यात्राएं हो सकती हैं. आपके द्वारा अपनी पूरी कार्य क्षमता का प्रयोग आपको हर हल में सफल बनाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में रहने वाले जातक सफलता पाएंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ नहीं है. आपको अपने जीवनसाथी का ख्याल रखने की जरुरत है. भाई-बहनों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. आप में से कुछ को हृदय की समस्या परेशान कर सकती है.
वृष राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है. अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी. सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, काम में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि
आज आपकी कलात्मक एवं रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी एवं इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है. आज आपको कुछ नयी जानकारी मिलेगी या अपने साथी की इच्छाओं और चरित्र के बारे में एक नई जानकारी मिल सकती है इसकी वजह से आपके रिश्ते में एक महत्वपूर्ण मोड़ आएगा. रिश्तों के प्रति अपनी इच्छाओं को इतना न बढ़ाते चले जाएं कि उसका बुरा असर आपकी प्राथमिकताओं पर पड़ें.
कर्क राशि
आज आप कठिनाइयों को दूर करने और प्रगति की ओर बढ़ने में सक्षम होंगे. आपकी मेहनत का अप्रत्याशित रूप से खूबसूरती से भुगतान किया जाएगा. व्यावसायिक रूप से आपके पास अपने आर्थिक पक्ष में वृद्धि लाने के लिए बहुत अच्छे अवसर होंगे. वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं और नई साझेदारी भी होने की संभावना है. बढ़े हुए व्यय के कारण साझेदारी कुछ समस्याएं पनप सकती है. आज आप थोड़े लापरवाह मूड में हो सकते हैं. आपको संपत्ति के मामलों और पारिवारिक संबंधों पर भी नजर रखनी चाहिए, जो तनाव में आ सकते हैं.
सिंह राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेने से अच्छा रहेगा. आप कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे. आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. कोई नया दोस्त बन सकता है. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है. गायत्री मंत्र का पाठ करें. आपकी परेशानी दूर होगी.
कन्या राशि
आज अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. आप अपनी बुरी आदतों को छोड़ कर अच्छी आदतों को अपनाना चाहेंगे. आप अपने रिश्तों पर भी एक नजर डालेंगे और उन्हें और अच्छा बनाने की सोचेंगे. आज अज्ञात कारण वश मन चिंतित रहेगा. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा. कामकाज के क्षेत्र में भी अपने साथी-सहयगियों की बात को समझेंगे तो स्तिथि को संभाले रखना आसान हो जाएगा.
तुला राशि
प्रभावी सहकर्मी आपकी कार्यशैली को और बेहतर बनाने का मार्ग दिखा सकती है. आपको अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे. राजनेताओं को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. सिनेमा और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों के लोगों के पास खुद को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम होगा. बच्चे और परिवार अपने उपक्रमों में अच्छी सफलता दिखाएंगे. यह माता-पिता के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और अपने बच्चों के लिए विवाह करने का एक आदर्श समय है.
वृश्चिक राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं. पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे. इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं. घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.
धनु राशि
आज मानसिक शान्ति रहेगी. लेकिन नौकरी में अफसरों से मतभेद के चलते कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. किसी भी चीज को छोटा न समझें, नए संबंधों के प्रति निकटता आपके लिए लाभकारी होगी. सावधानी से आपको वाहन चलना चाहिए. सुख-सौभाग्य बना रहेगा. कारोबार के क्षेत्र का वातावरण अनुकूल रहेगा. सभी कार्य किसी रूकावट के बिना पूर्ण होंगे मन आपका शुभ बना रह सकता है. जीवनसाथी के साथ आप कोई बड़ा कार्य कर सकते है.
मकर राशि
आर्थिक मामलों में सुधार और कुछ व्यापारिक यात्राओं के योग बन रहे हैं. कामों सफ़लता मिलेगी. प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आपका मिलना होगा और इससे आपको फायदा भी होगा. लाभप्रद सौदे हाथ लगेंगे. जीवनसाथी तथा परिवार के साथ आनंददायी समय बीतेगा. आप अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं. आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है.
कुंभ राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा. लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा. इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है. बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा होगा. कारोबार में रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, धन लाभ के अवसर मिलेंगे.
मीन राशि
आज वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें. आज आप का मान-सम्मान बढ़ेगा और धनलाभ होगा. हर काम को बड़ी कुशलता से निपटा लेगे. भावनाओं में बहकर किसी अनुचित काम ना करें. धन लाभ होगा. वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है. पॉजिटिव सोच रखें. सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेवजह खतरा मोल लेने से बचें. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें