7465 कंटेनर की जाँच कर 228 स्थानों पर मच्छर के लार्वा नष्ट कराए जाने पर की विनिष्टीकरण की कर्यवाही

एम्बेड टीम द्वारा डेंगू जागरूकता रथ के साथ मच्छर का लार्वा दिखाकर गली-गली में दी जा रही, मच्छरों व डेंगू से बचने की सलाह

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए वर्षात के मौसम में बढ़ती मच्छरों की संख्या तथा डेंगू – मलेरिया के खतरों को रोकने के दिशा में फेमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड परियोजना व जिला स्वास्थ्य समिति ग्वालियर द्वारा संयुक्त रूप से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जून माह से चलाये जा रहे मलेरिया डेंगू जागरूकता अभियान के तहत चलित प्रदर्शनी के मध्यम से शहर की बस्तियों में घर घर जा कर लोगों को मच्छर का लार्वा दिखाया जा रहा है। साथ ही मच्छर तथा डेंगू मलेरिया से बचने की समझाईश देकर घर के आस पास अनावश्यक जल भराव को रोकने की सलाह भी दी जा रही है।

जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना विजय मिश्रा ने बताया किय डेंगू-मलेरिया जागरूकता अभियान के तहत शहर की एक सैकड़ा बस्तियों में टीम द्वरा भ्रमण कर 7465 स्थानों पर मच्छर के लार्वा की जाँच की गयी, जिसमे से 228 स्थानों पर लार्वा पाए जाने पर उसका विनिष्टीकरण कराया गया। साथ-साथ लोगों को डेंगू मलेरिया मुक्त ग्वालियर बनाने की शपथ भी दिलाई जा रही हैं और पर्चे वितरित कर बचाव की जानकारी का प्रसार भी किया जा रहा हैं।

डेंगू जागरूकता रथ के माध्यम से शहर वासियों से अपील की जा रही हैं कि वे अपने घरों से कबाड़ व गन्दगी एवं अनावश्यक पानी का जमाव व गंदगी को हटा कर मच्छरों को पनपने से रोकें। साथ ही मच्छर तथा मलेरिया डेंगू से बचने के लिए सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें | मच्छर से बचें और बुखार आने पर तुरंत खून की जाँच कराएँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...