अभियुक्तों के दरवाजे पर धारा 82 के पोस्टर चस्पा कर डुगडुगी पिटवायी

थाना बानपुर क्षेत्र में मिली अधजली लाश का मामला
बानपुर पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों की कर रही थी तलाश
आरोपी लम्बे समय से चल रहे हैं फरार
सभी आरोपी सीमावर्ती मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रामनगर सेंवढ़ा थाना टीकमगढ़ देहात के निवासी

 अजय अहिरवार AD News 24

बानपुर । थाना बानपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष अलमा अहिरवार के नेतृत्व में आज सीमावर्ती टीकमगढ़ जिले के ग्राम रामनगर सेंवढ़ा जाकर हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपियों के घर जाकर दबिश दी उपरान्त धारा 82 के पोस्टर चस्पा किये व गांव में डुगडुगी पिटवायी। बताते चलें कि विगत समय में थाना बानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोंगान और ककड़ारी के समीप एक सूखी नहर में एक अधजली व अज्ञात लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली थी । जिसकी शिनाख्त करने में शीघ्र ही बानपुर पुलिस को सफलता मिल गई थी व जिसकी शिनाख्त मृतक गोविंदी उर्फ बिट्टी शहरिया के रूप में हुयी थी जिसके एक हाथ पर बेटे दीवान गुदा हुआ था तो दूसरे हाथ पर क्रास का चिन्ह था मृतक कान में बाली भी पहने था जो सीमावर्ती मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत रामनगर सेवड़ा का निवासी बताया गया था जिसकी गांव के ही अशोक पाल पुत्र लक्खू पाल व कन्नू पाल पुत्र मोतिया व उनके साथियो ने आपसी किसी झगड़े को लेकर हत्या की और फिर शिनाख्त छिपाने के उद्देश्य से लाश को बुरी तरह से जला दिया था । बानपुर पुलिस ने हत्या के आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी हेतू बानपुर पुलिस ने

समय - समय पर  ने उक्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दी लेकिन उक्त लोग पुलिस की पकड़ से बाहर रहे व लम्बे समय से फरार हैं इसी क्रम में आज थाना बानपुर पुलिस ने उक्त गांव पहुंचकर दविश दी किन्तु आरोपी नहीं मिले उपरांत पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में आरोपियों के घर पर नोटिश चस्पा किये व गांव में डुगडुगी पिटवायी साथ ही गांव व क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर भी नोटिश चस्पा किये व बताया कि उक्त लोग समय रहते समर्पण करदें अन्यथा की स्थिति में आरोपियों की चल - अचल सम्पत्ति कुर्क कर दी जायेगी । इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही उक्त क्षेत्र में लोगों की चर्चा का विषय बनी हुयी है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...