रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर।ग्वालियर में रविवार को MP PSC की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोविड के चलते इसे आगे बढ़ाकर 19 मई किया गया, लेकिन उस समय भी कोविड संक्रमण फैला हुआ था। अब जाकर 25 जुलाई को यह एग्जाम हुए। रविवार को उन छात्रों को ही सेंटर में प्रवेश दिया गया जो मास्क पहने हुए थे।कई छात्र मास्क की जगह रूमाल लगाए थे, उनको बाहर से ही वापस लौटा दिया। जब वह पास की दुकान से मास्क पहनकर लौटे तो प्रवेश दिया गया।
ग्वालियर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 पूरे 66 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। यह परीक्षा दो सेशन में पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे हो गया , जबकि दूसरा सेशन दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक हुआ।
MP PSC की परीक्षा के लिए पुलिस ने भी काफी इंतजाम किए । हर सेंटर पर पुलिस फोर्स मौजूद रहा। पुलिस ने हर आने जाने पर वाले पर नजर रखी । परीक्षा सेंटर के आसपास बिना कारण लोगों को खड़ा नहीं होने दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें