स्थायी समिति के कार्यविवरण के अनुमोदन पर हुए निर्णय

बुधवार को हुई कार्यपरिषद की विशेष बैठक

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की विशेष बैठक बुधवार को हुई। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कुलाधिसचिव प्रो. उमेश होलानी, कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, सहित प्रो. एसके शुक्ला, प्रो. पीके तिवारी, डॉ. रमा त्यागी, डॉ. डीआर राहुल, उच्च शिक्षा विभाग के एडी डॉ. एमआर कौशल,  डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड, डॉ. मुनेंद्र सोलंकी, अनूप अ्रगवाल़, वीरेंद्र गुर्जर, डॉ. संगीता कटारे, मौजूद रहे। 

बैठक में 28 जून को हुई स्थायी समिति की विशेष बैठक के कार्यविवरण के अनुमोदन पर विचार किया गया। इसके अनुसार मीटिंग में  टीपीएस कॉलेज मुरैना और सर्वनी कॉलेज शिकारपुर मुरैना को छोड़कर शासकीय व अशासकीय सामान्य पाठ्यक्रमों के 233 कॉलेजों को सत्र 2021- 22 के लिए संबद्धता प्रदान की गई। 

ऐसे 12 महाविद्यालय, जिनको उच्च शिक्षा विभाग से एनओसी या निरंतरता नहीं मिली है, वे यदि निर्धारित समय सीमा में एनओसीध् निरंतरता जमा कर देते हैं, तो उन्हें भी संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए अस्थायी संबद्धता प्रदान कर दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...