गुरुवार, 1 जुलाई 2021

कैट हर महीने लगायेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। काॅन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं जीवायएमसी क्लब के संयुक्त प्रयासों से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का उदघाटन करते हुये व्यवसाई रामकुमार गोयल ने कहा कि वे कैट के माध्यम से प्रति माह निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगायेंगे और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री स्वास्थ योजना के अंतर्गत व्यवसाईयों के स्टाफजन एवं बाजारों के ऐसे मजदूर जो व्यवसाय में सहायक हैं उन सभी को आयुष्मान कार्ड मिले। जरूरतमंद नागरिकों के भी आयुष्मान कार्ड बने इसके लिये प्रत्येक महीने केम्प आयोजित किया जायेगा।

जीवायएमसी क्लब के सचिव रंजीत सिंह, संयुक्त सचिव लाला शिवहरे, शिविर संयोजक कल्ली पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 32 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु कागज जमा किये गये। सीएससी होल्डर प्रिया दास ने बताया कि हम प्रत्येक बाजार में इस प्रकार के शिविर आयोजित करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री सुभाष गोयल जी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...