मंगलवार, 6 जुलाई 2021

सभी कार्यक्रम स्थगित कर सिंधिया दिल्ली पहुंचे

भोपाल। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसी के साथ उनके पास दिल्ली से बुलावा आ गया। सभी कार्यक्रम स्थगित करके ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 बजे की फ्लाइट से इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शाम 6 बजे दिल्ली पहुंच गए । एयरपोर्ट से अपने घर के लिए चले गए थे। खबर है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में उन्हे शामिल कर लिया गया है। दिल्ली पहुंचकर मंत्री पद की शपथ लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...