सामाजिक परिवर्तन के लिये शिक्षा का प्रसार जरूरी: प्रभारी मंत्री सिलावट

 प्रभारी मंत्री ने दिलाई अजाक्स की नई कार्यकारिणी को शपथ 
* समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का किया सम्मान 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयेगी।  इसलिए हम सभी संकल्प, विश्वास, समर्पण भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ समाज में शिक्षा का प्रसार करें। अजाक्स इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने व्यक्त किए। श्री सिलावट अजाक्स की नवीन कार्यकारिणी की शपथ विधि एवं समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने की।  

बुधवार को यहाँ ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सिलावट ने अजाक्स की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, समाजसेवा एवं समाज कल्याण के अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लगभग ढ़ाई दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर अजाक्स की ओर से सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में शासकीय अधिवक्ता श्री बृजमोहन श्रीवास्तव, अधीक्षक जेएएच डॉ. आर के एस धाकड़, कुल सचिव राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय डॉ. डी एल कोरी, जिले के कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. अमित रघुवंशी व जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी शामिल हैं।  प्रभारी मंत्री सिलावट ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संकल्प और समर्पण भाव से समाज को नई दिशा दी। खुशी की बात है अजाक्स संगठन उन्हीं के बताए सिद्धांतों पर चलकर कर्मचारियों के साथ-साथ समाजसेवा का काम भी कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। श्री सिलावट ने कहा कि सरकारी विभागों में बैकलॉग के पदों को भरने के लिये उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित किया है। इस दिशा में सरकार जल्द ही उचित कदम उठायेगी। 

ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय परिसर को ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत न तोड़ने संबंधी मांग पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन अजाक्स के पदाधिकारियों को दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। श्री सिलावट ने यह भी भरोसा दिलाया कि अजाक्स की अन्य समस्याओं का समाधान भी समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।  समारोह में अजाक्स के जिला अध्यक्ष मुकेश मौर्य ने स्वागत उदबोधन दिया और अजाक्स के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अजाक्स के प्रांतीय पदाधिकारी एस के अंदमान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा सिंह ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कमल माखीजानी व ग्रामीण कौशल शर्मा तथा अशोक जैन व आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अजाक्स के प्रांतीय पदाधिकारी एसके अंदमान व अजाक्स के जिला अध्यक्ष मुकेश मौर्य मंचासीन थे। 

कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त का किया सम्मान 

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए अथक प्रयासों और आम जनता को समर्पण भाव से सेवाएँ मुहैया कराने के लिए संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिला कलेक्टर से कहा कि जिन कोरोना योद्धाओं को हमने कोविड की दूसरी लहर में खोया है उन सभी कर्मचारियों के निकट परिजन को 30 दिन के भीतर हर हाल में अनुकम्पा नियुक्ति दे दी जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...