प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने जानी स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया

निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने दी जानकारी 

ग्वालियर । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को स्थानीय निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय विकास और पंचायत चुनाव करवाता है। सरकार निकायों के डिलिमिटेशन और पदों के आरक्षण की कार्यवाही करती है। उन्होंने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

इस दौरान अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला ने निर्वाचन प्रक्रिया और श्री राजेश यादव ने ईव्हीएम के संचालन के बारे में जानकारी दी। श्री दीपक नेमा ने आईटी/एप्लीकेशन के बारे में बताया। उन्होने इलेक्टोरल मैनेजमेंट सिस्टम, ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम, चुनाव आदि के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रशिक्षु आईएएस  अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों को जाना 

  मध्यप्रदेश कैडर के 2020 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों और योजनाओं को जाना। प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी से सभी प्रशिक्षु आईएएस ने भेंट की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस, उप सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और मैदानी चुनौतियों से अवगत कराया। स्कूल शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं एवं गतिविधियों पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण भी अधिकारियों के समक्ष किया गया। 

आईएएस अधिकारियों के 2010 बैच में श्री अभिषेक सराफ, श्री अग्रिम कुमार, श्री अनिल कुमार राठौर, सुश्री अंजलि रमेश, श्री अंशुमान राज, श्री हिमांशु जैन, श्री प्रखर सिंह और श्री विवेक के.वी. शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...