हरियाली अमावस्या पर वृहद स्तर पर होगा वृक्षारोपण


संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर | 
 
     हरियाली अमावस्या (8 अगस्त) को ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में वृहद स्तर पर पौधे रोपे जायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत यह वृक्षारोपण होगा। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने इस सिलसिले में गुरूवार को विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए। साथ ही वायुदूत एप पर वृक्षारोपण करने वाले लोगों का पंजीयन करने की जवाबदेही भी सौंपी। कर्मचारियों की संख्या से 10 गुना पौधे रोपने का लक्ष्य संभाग आयुक्त ने हर विभाग के लिए निर्धारित किया है।
   यहाँ मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 4X4 आकार के गड्डे में ही पौधा रोपा जाए। साथ ही पौधे लगभग 6 फीट की ऊँचाई के होना चाहिए। नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास, महिला-बाल विकास कृषि, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन इत्यादि विभागों को वृक्षारोपण के बड़े लक्ष्य दिए गए हैं। इनके अलावा अन्य विभागों को भी उनके कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से पौधरोपण की जिम्मेदारी दी गई।
    संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि जन सामान्य को अंकुर अभियान से जोड़ने के लिए उनके मोबाइल फोन में वायुदूत एप डाउनलोड कराकर उनका पंजीयन कराएं। रोपे गए पौधों के फोटोग्राफ निर्धारित अंतराल से अपलोड किए जाएं, जिससे पौधों के प्रति लोगों की आत्मीयता रहे और लगाए गए पौधे पेड़ बन सकें। श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए कि जो भी पौधा रोपा जाए उसके लिए पानी और रख-रखाव की पुख्ता व्यवस्था हो, जिससे लगाए सभी पौधे पेड़ का रूप ले सकें।
कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के लिये गंभीरता से प्रयास करें
    संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में निर्देश दिए कि वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिये कोविड अनुकूल व्यवहार परिवर्तन पर सरकार का विशेष जोर है। इसलिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर आम जनता को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और नियमित रूप से हाथ धोने के लिये प्रेरित करें। साथ ही व्यस्ततम बाजारों में भीड़ प्रबंधन कर यह सुनिश्चित करें कि ग्राहक समुचित दूरी बनाए रखकर अपनी खरीददारी करें। श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों और खाद-बीज विक्रय केन्द्रों पर टोकन सिस्टम लागू करें, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मास्क वितरित करने के निर्देश भी बैठक में दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...