स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश जारी

ग्वालियर |   स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए 26 जुलाई 2021 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं प्रारंभ एवं संचालित करने के लिए कैलेंडर एवं दिशा निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे।

ऐसे समझें, हफ्ते में 1 दिन ही कैसे पहुंच सकेंगे बच्चे

12वीं क्लास के लिए सोमवार एवं गुरुवार और 11वीं कक्षा के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार दिन तय किए गए हैं। 50 फीसदी बच्चे स्कूल पहुंच सकेंगे। 5 अगस्त से 9वीं और 10वीं की क्लासेस हफ्ते में एक दिन लगाई जाएंगी। 10वीं कक्षा के लिए बुधवार एवं 9वीं कक्षा के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...