शहर की कॉलोनियों की तरह मिलेंगीं बड़ागाँव व खुरैरी में बुनियादी सुविधाएँ – भारत सिंह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने दी विकास कार्यों की सौगातें

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | बड़ागाँव एवं खुरैरी में भी शहर की कॉलोनियों की तरह बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगीं। इसके लिये सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह रविवार को बड़ागाँव में विकास कार्यों की सौगातें देने पहुँचे थे।

श्री कुशवाह ने इस अवसर पर 19 लाख 55 हजार रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। जिसमें बड़ागाँव के तरेठी मोहल्ला में लगभग 9 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहा सामुदायिक भवन और ग्राम खुरैरी में नाली सहित लगभग 11 लाख 60 हजार रूपए लागत की सीसी रोड़ शामिल है। उन्होंने बड़ा गाँव के फक्कड़ बाबा आश्रम की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण के लिए 25 लाख रूपए की धनराशि मुहैया कराने और गाँव की सीसी रोड़ बनवाने की घोषणा भी इस अवसर पर की।

    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के बाबजूद विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट का भी पूरी ताकत के साथ सामना किया है और विकास का पहिया भी थमने नहीं दिया है।

    उद्यानिकी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी आय को दोगुना करने के लिये उद्यानिकी फसलें जरूर अपनाएं। उद्यानिकी फसलों के लिये सरकार बड़ा अनुदान देती है। श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि ग्वालियर में राष्ट्रीय स्तर की पोटेटो टिश्यू कल्चर लैब स्थापित होने जा रही है। जिसका फायदा ग्वालियर एवं चंबल अंचल के किसानों को मिलेगा।

    कार्यक्रम में सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत, पूरन सिंह जाटव, बाबू सिंह किरार, केशव सिंह गुर्जर व नरेन्द्र सिंह किरार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा एसडीम श्रीमती पुष्पा पुषाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...