बगैर मास्क के मिले दो दर्जन लोगों को भेजा खुली जेल

ग्वालियर | कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से जिले में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वाले लोगों के प्रति सख्ती भी बरती जा रही है। बगैर मास्क लगाए मिले लोगों को खुली जेल में भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है। इस कड़ में शनिवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर चैकिंग के दौरान बगैर मास्क के पकड़े गए दो दर्जन लोगों को खुली जेल में भेजा गया।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास एवं नोडल अधिकारी खुली जेल श्री राजीव सिंह ने बताया कि मास्क न लगाने वाले लोगों को दण्डित करने के लिये रूपसिंह स्टेडियम में खुली जेल स्थापित की गई है। उन्होंने बताया शहर के विभिन्न चौराहों एवं बाजारों में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा सघन चैकिंग की जा रही है। इस दौरान बगैर मास्क के मिले लोगों को खुली जेल में पहुँचाया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को खुली जेल में भेजे गए लोगों द्वारा सामूहिक रूप से आगे से अनिवार्यत: मास्क लगाने की शपथ व संकल्प लेने के बाद उन्हें रिहा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...