आवासीय बालक-बालिका छात्रावास अब नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से जाने जायेंगे

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । प्रदेश के सभी बालक एवं बालिका आवासीय छात्रावास अब "नेताजी सुभाष चन्द्र बोस" आवासीय बालक/बालिका छात्रावास के नाम से जाने जायेगे। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 की पीएबी बैठक में सैद्धांतिक सहमति अनुसार यह निर्णय लिया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर्स को सत्र 2021-22 से जिले में स्थित बालक एवं बालिका छात्रावास को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालक/बालिका छात्रावास के नाम से नाम पट्टिका अंकित कराने और भविष्य में इसी नाम से पत्राचार करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...