कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने शहर भ्रमण पर निकले जनप्रतिनिधि एवं अफसर

सांसद  के नेतृत्व में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी व्यस्ततम बाजारों में पहुँचे,  दुकानदारों से किया कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह

केवल संक्रमण दर कम हुई है, कोरोना वायरस अभी भी हम सबके बीच छुपकर बैठा है। यदि हम अभी सचेत नहीं हुए तो कोरोना की तीसरी लहर को रोक नहीं पायेंगे। असावधानी की वजह से ही हम सबने कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका झेली है। इस आशय का संदेश सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के नेतृत्व में निकले डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से जुड़े जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के विभिन्न बाजारों के दुकानदारों एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होकर दिया।
    कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने के उद्देश्य को लेकर सांसद श्री शेजवलकर की अगुआई में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल व श्री मदन कुशवाह तथा श्री भूपेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल व एडीएम श्री रिंकेश वैश्य मंगलवार को शहर के व्यस्ततम बाजारों में एक साथ निकले।
जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने नदीगेट से शहर भ्रमण की शुरूआत की और जयेन्द्रगंज, इंदरगंज, दाल बाजार, नया बाजार व लोहिया बाजार पहुँचे। इस दौरान सभी ने साझा रूप से दुकानदारों एवं व्यापारी भाईयों से आग्रह किया कि वे स्वयं मास्क लगाएँ, अपने ग्राहकों से भी मास्क लगाने के लिए कहें, दुकान के काउण्टर पर सेनेटाइजर रखें और सामान की खरीदी-बिक्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करें। जयेन्द्रगंज दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री साकेत आनंद, दाल बाजार व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीगण श्री गोकुल बंसल व श्री मनीष बांदिल, नयाबाजार व्यापारी संगठन के सर्वश्री एस के टी गर्ग, मुकेश जैन व विजय जाजू एवं लोहिया बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कठ्ठल ने कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की समझाइश देने आए जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि हम सब कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में पूरा सहयोग करेंगे।
इन सभी बाजारों के व्यापारिक संगठनों ने अपने-अपने बाजारों में माइक सिस्टम लगवाने की बात भी कही। इस माइक सिस्टम से अनाउंसमेंट कर लोगों को मास्क लगाने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिये प्रेरित किया जाएगा। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना एवं कलेक्टर श्री सिंह ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से यह भी आग्रह किया कि प्राथमिकता क्रम तय कर उन लोगों को सबसे पहले कोरोना के टीके लगवाएं जो आम जन के अत्यधिक संपर्क में रहते हैं।
बिना मास्क के मिले लोगों को कलेक्टर ने दिए मास्क
    भ्रमण के दौरान जो लोग शहर की सड़कों पर बिना मास्क के मिले उन सभी को मास्क पहनने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन लोगों को मास्क भी वितरित किए।
व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ होगी बैठक
    सम्पूर्ण ग्वालियर शहर में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के उद्देश्य को लेकर बुधवार 7 जुलाई को शहर के विभिन्न बाजारों के व्यापारिक संगठनों एवं दुकानदारों के प्रतिनिधियों की डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक होगी। इस दिन यह बैठक सायंकाल 5 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में होगी। बैठक में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी सहित क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के अन्य सदस्यगण मौजूद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...