बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

 अचलेश्वर पर बाहर से ही हुए दर्शन, गुप्तेश्वर, कोटेश्वर व मारकंडेश्वर पर लोगों ने चढ़ाए जल और बेलपत्र

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । सावन के पहले सोमवार को अल सुबह से शिव भक्तों की मंदिरों में भीड़ लग गई।  भक्तों ने भगवान शिव को जल और बेलपत्र भी चढ़ाए, लेकिन अचलेश्वर मंदिर में निर्णाण के चलते गर्भगृह में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। अचलेश्वर पर भक्तों ने बाहर से ही दर्शन किए ।

सोमवार सुबह से ही अचलेश्वर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, मारकंडेश्वर शिव मंदिर सहित अन्य शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। 

वहीं शिव मंदिर गुप्तेश्वर पर लोग शिवलिंग तक जा सकें और अभिषेक करने की अनुमति न होने के कारण वह बेलपत्र और जल ही चढ़ा सके। हैं,  कोटेश्वर मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना की। इसके अलावा सोमवार सुबह शहर के मारकंडेश्वर मंदिर में शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना भी की और जल से शिवलिंग का अभिषेक भी किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...