कलेक्टर ने कालीन पार्क का किया आकस्मिक निरीक्षण

 


बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाने के दिए निर्देश


 ग्वालियर के कालीन पार्क में बुनकरों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही बुनकरों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराकर कालीन पार्क में कार्य प्रारंभ हो, इसके लिये विशेष प्रयास किए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कालीन पार्क का निरीक्षण किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल भी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कालीन पार्क के प्रबंधक से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कालीन पार्क के रूप में ग्वालियर में एक बेहतर सुविधा उपलब्ध है। इसका अधिक से अधिक सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया है कि बुनकरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान बुनकरों को मानदेय भी प्रदान किया जाए। इसके साथ ही बुनकरों की समस्याओं और उन्हें बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्या-क्या प्रबंधन किए जाना है, इस संबंध में बैठक का आयोजन 13 अगस्त को किया जाए। इस बैठक के द्वितीय सत्र में जो लोग कालीन निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें भी बुलाया जाए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कालीन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें कालीन निर्माण के लिये कालीन पार्क में आकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। कालीन निर्माण के क्षेत्र में जो श्रमिक लगे हुए हैं उन्हें और तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जाएं। कालीन निर्माण के साथ-साथ उन्हें बेहतर बाजार कैसे उपलब्ध होगा, इस दिशा में भी विशेष प्रयास किए जाएं।
    सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल ने इस मौके पर कहा कि ग्वालियर शहर के साथ-साथ जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अगर कालीन निर्माण के क्षेत्र में लोग लगे हैं तो उनसे संपर्क स्थापित कर उनके श्रमिकों को भी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...