कृषक पुरस्कार के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । किसानों के लिये “आत्मा” परियोजना के तहत मूल्यांकन वर्ष 2020-21 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार “कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि यंत्रिकरण के प्रति विकासखण्ड, पाँच सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, जिसकी राशि 10 हजार रूपए, जिले में प्रत्येक पाँच सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी राशि प्रति पुरस्कार 20 हजार रूपए तथा 10 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रूपए प्रदान की जाएगी। 

उपसंचालक कृषि श्री आनंद बड़ोनिया ने बताया कि कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है। कृषक पुरस्कार के लिए कृषक भाई निर्धारित प्रारूप में सम्पूर्ण प्रविष्टियां एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि विकास अधिकारी तथा परियोजना संचालक आत्मा कृषि परिसर मेला ग्राउण्ड के सामने जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन निर्धारित प्रक्रिया एवं जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन में आत्मा गवर्निंग बोर्ड जिला ग्वालियर का निर्णय अंतिम होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...