सिंगवासा तालाब किनारे व एसडीएम कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया
ग्वालियर | आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना एक दिवसीय प्रवास पर गुना पहुंचे। गुना प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालयए एसडीएम कार्यालय जिला पंचायत तहसील कार्यालय व आरईएस कार्यालय का निरीक्षण किया। सिंगवासा तालाब के पास तथा एसडीएम कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल, सीईओ जिला पंचायत श्री निलेश परीख, एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, ईईआरईएस, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, राजस्व वसूली, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण आदि के बारे में कलेक्टर से जानकारी ली। उन्होंने कोविड काल में किये गये प्रयासों की सराहना की। एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 6 माह से अधिक समय के प्रकरण लंबित न रहें। इस बात का ध्यान रखा जाये। वसूली पर भी ध्यान देकर लक्ष्य अनुसार वसूली करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि दाण्डिक प्रकरणों में स्पीकिंग आदेश पारित करें।
तहसील निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम तहसीलदार श्रीमति लीना जैन के कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार, उनके स्टाफ व पटवारियों से नामांतरण, सीमांकनए बंटवारें तथा कोर्ट के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डायवर्सन, वसूली तथा राजस्व वसूली पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व की डिमांड के लिए पृथक से पंजी संधारित करें, जिससे यह ज्ञात हो सके कि किससे कितनी वसूली करना है। उन्होंने निराकृत हो चुके प्रकरणों के रिकार्ड को रिकार्ड रूम में दाखिल करने के भी निर्देश दिए।
सिंगवासा तालाब पर किया पौधा रोपण, चार हजार पौधा रोपण का किया शुभारंभ
आयुक्त द्वारा अंकुर अभियान के तहत गुना नगर के समीप स्थित सिंगवासा तालाब के किनारे पौधा रोपण किया। उन्होंने सिंगवासा तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृत राशि के बारे में भी जानकारी ली। उपयंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 लाख की लागत से तार फेंसिंग, गेट निर्माण, घाट निर्माण, बिंगवॉल निर्माण, पिचिंग कार्य, टोबॉल आदि का निर्माण किया जायेगा। आयुक्त ने सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्णं करने के निर्देश दिए। सिंगवासा तालाब पर 4000 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., सीईओ जिला पंचायत श्री निलेश परीख, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन ने भी वृक्षारोपण किया।
टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया
आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना ने रोटरी क्लब पहुंचकर वहां चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टीका लगवा चुके महिला, पुरूषों एवं युवाओं से बातचीत की तथा टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तियों को टोकन बांट दिये जाएं। जिससे अफरा-तफरी का माहौल न रहे और अपना नंबर आने पर वह आराम से टीका लगवा सके। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री रघुवंशी तथा मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें