नि:शुल्क राशन वितरण वाहन को सांसद शेजवलकर ने दिखाई हरी झण्डी


Sandhyadesh

ग्वालियर/ मुस्कार ड्रीम्स फाउण्डेशन एवं गिव इंडिया के द्वारा ग्वालियर जिले में जरूरतमंद श्रमिकों को राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। इन संस्थाओं द्वारा एक वर्ष में लगभग दो हजार से ज्यादा परिवारों को राशन की उपलब्धता कराई गई है। राशन वितरण के इस कार्य को क्षेत्रीय सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने भी सराहा है।
    क्षेत्रीय सांसद  शेजवलकर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ड्रीम फाउण्डेशन के राशन वितरण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल, एडीएम  रिंकेश वैश्य, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  विजय दुबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी व संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
    मुस्कार ड्रीम्स फाउण्डेशन के  रिषभ आर्य ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराने की शुरूआत की गई है। राशन की इस किट में 10 किलो आटा, एक किलो दाल, दो किलो चावल तथा एक लीटर तेल शामिल है। संस्था की ओर से अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...