नागरिक कोविड अनुरूप व्यवहार करें इसके लिए इंसीडेंट कमाण्डर नियमित करें भ्रमण : कलेक्टर

अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

   रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। कोविड-19 का संक्रमण अब न फैले, इसके लिए सावधानी आवश्यक है। आम जन कोविड अनुरूप व्यवहार करें, इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। सभी इंसीडेंट कमाण्डर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए सचेत करें। समझाइश के पश्चात भी कोविड अनुरूप व्यवहार न करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी इंसीडेंट कमाण्डरों को यह निर्देश दिए हैं।

    सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर  आशीष तिवारी, एडीएम  टी एन सिंह,  रिंकेश वैश्य सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

    कलेक्टर  सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं और अपने अनुभाग क्षेत्र में गठित दलों को सुबह-शाम बाजारों में भ्रमण कर लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार करने हेतु प्रेरित करें। भ्रमण के दौरान जो लोग कोविड अनुरूप व्यवहार समझाइश के पश्चात भी नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी करें। ऐसे बाजार जहां भीड़ अधिक होती है वहां पर जन जागरूकता के लिए अभियान के रूप में भी कार्य किया जाए।

    कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए जिले में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर सहित अनुभागों में जो स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं प्रस्तावित हैं उनका क्रियान्वयन तेजी के साथ किया जाए। ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का कार्य भी पूरी गति से किया जाए ताकि समय पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होकर उनका उपयोग हो सके।

    उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे नर्सिंग कॉलेज जिन्हें कोरोना की तीसरी लहर के लिए अस्पताल निर्माण के साथ-साथ ऑक्सीजन लाइन डालने के निर्देश दिए गए हैं उनका निरीक्षण करें और कार्य को तेजी से पूर्ण कराएं। इसके साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने अनुभाग में टीकाकरण कार्य पर भी विशेष निगरानी रखें।

    कलेक्टर  सिंह ने सीएम हैल्प्लाइन, सीएम मॉनीटरिंग, जनसुनवाई के प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण तेज गति के साथ करें। सभी अधिकारी सीएम हैल्पलाइन और जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण को निर्धारित समय-सीमा में करें। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त पत्रों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई से संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए।

    कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवीन पात्रता पर्चियों का वितरण तेजी के साथ करें। इसके साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण समय रहते हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड के संबंध में नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा और सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल से कहा है कि वे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों के कार्ड अभियान के रूप में बनाने का कार्य करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...