गुरुवार, 15 जुलाई 2021

प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट करने पहुँचे

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  प्रदेश के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर प्रवास के दौरान गुरूवार को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रभारी मंत्री का दायित्व मिलने के बाद पहली बार ग्वालियर जिले के प्रवास पर आए श्री सिलावट ने ग्वालियर में वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों के निवास पर पहुँचकर उनसे सौजन्य भेंट भी की और जिले के विकास के लिये सुझाव सुने। साथ ही सभी से जिले के सुनियोजित विकास में सहयोग देने का आग्रह किया। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट गुरूवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मुन्नालाल गोयल तथा श्री वेदप्रकाश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों के निवास पर सौजन्य भेंट करने पहुँचे। साथ ही पूर्व सांसद श्री अशोक अर्गल के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पोप फ्रांसिस के लिए झुका तिरंगा

  ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज  3  दिन के लिए झुका देखकर  मैं भ्रम में पड़ गया हूँ  कि  भारत को हिन्द...