अजय अहिरवार AD News 24
हरकनपुरा ।एक ओर शासन कोविड-19 से लोगो को बचाने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये तरह तरह के प्रयास कर रही है व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वेक्सीन लगाने के सख्त निर्देश दे रही है।लेकिन आज सोमवार को जनपद पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे वेक्सीनेसन के दौरान स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ते देखी गई स्वास्थ विभाग के द्वारा उचित व्यवस्था ना होने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई जिससे स्वास्थ विभाग को व लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।भारी भीड़ के दौरान एक पुलिस आरक्षक को भी हाथ की ऊँगली मे चोट आई है।इस टीकाकरण के दौरान स्वास्थ विभाग से ए एन एम कमलेशी अहिरवार,एम पी डव्लू हर्ष चौरसिया,देवन्द्र अहिरवार,आशा- ज्ञानी कुशवाहा,इंद्रका कुशवाहा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये पुष्पा अहिरवार,विमला कुशवाहा,अन्गूरी अहिरवार आदी उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें