गुरु पूर्णिमा उत्सव के शुभ अवसर पर नरयावली विधानसभा के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया के भोपाल प्रवास पर होने के कारण उनके निर्देश पर गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर गुरु रविदास धाम कर्रापुर पहुंच कर उपस्थित संत महात्माओं का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया सम्मानित सन्तो में धाम आचार्य संत पंचमदास जीए संत धनीराम दास संत प्रहलाद दास संत हर प्रसाद दास संत मणिराम दास संतुलन दास जी संत अनूप दास जी संत जनाबाई जी संत रामपाल जी संत महेश दास जी चंद्र मंगल दास जी संत दुर्गा दास जी
का सम्मान किया गया और इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मुख्य नगर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार परशुराम नरेंद्र लारिया एडवोकेट यशवंत चौधरी यशवंत अहिरवार के अलावा भारतीय जनता पार्टी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें