रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारम्भ किए जाने हेतु प्रयास हुए तेज: एमपीसीसीआई

 ग्वालियर । नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार- ज्योतिरादित्य सिंधिया को गत्‌ दिवस पत्र प्रेषित कर, एमपीसीसीआई द्वारा ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल के लिए शीघ्र ही विमान सेवा शुरू किए जाने की माँग की गई थी ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि तत्संबंध में नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार- ज्योतिरादित्य  सिंधिया से एक पत्र आज प्राप्त हुआ है, जिसमें अवगत कराया गया है कि मार्च,1994 में विमान निगम अधिनियम को समाप्त किए जाने के साथ, भारतीय घरेलू विमानन क्षेत्र नियंत्रण मुक्त हो गया है और एयरलाइंस किसी-भी विमान प्रकार के साथ अपनी क्षमता का उपयोग कर सकती है तथा सेवा प्रदान करने और प्रचालन हेतु किसी भी बाजार और नेटवर्क का चयन कर सकती है । इसलिए यातायात की माँग एवं वाणिज्यिक व्यावहारिकता के आधार पर विमान सेवाएँ प्रदान करना एयरलाइनों पर निर्भर करता है ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि बावजूद इसके केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री, सिंधिया  द्वारा व्यक्तिगत्‌ रूप से इस हेतु प्रयास तेज कर दिए गए हैं और तत्संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों को एयरलाइंस के साथ वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं । आशा है शीघ्र ही ग्वालियर को यह सुविधा मिलेगी और अंचलवासी रायपुर, जयपुर, इंदौर एवं भोपाल के लिए हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...