जन-जन की एक ही आवाज कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करो शिवराजः डॉ. देवेन्द्र शर्मा
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, 15 ग्वालियर विधानसभा में प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज ग्वालियर महानगर में 23 बिजलीघरो पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, कार्यवाहक अध्यक्षो, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, आईटी सेल के अध्यक्षो की अध्यक्षता में कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करने के लिए, बिजली कटौती बंद करने के लिए, आंकलित खपत रोकने के लिए धरने आयोजित किए गए।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने महानगर के धरनो मे पहुचंकर संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिलों को शिवराज सरकार को माफ करना चाहिए, 17 साल से मेंटेनेंस के नाम पर भाजपा सरकार को घोषित, अघोषित बिजली कटौती बंद करना चाहिए, आंकलित खपत लगना रोका जाना चाहिए, बिजली के बिलो में भारी धनराशि लगाकर अवैध वसूली बंद की जानी चाहिए, मप्र की षिवराज सरकार जनता से किए गए वादों से मुकर रही है। बिजली की दरो में वृद्धि करके जनता को आर्थिक रूप से परेशान कर रही है, बिजली उपभोक्ता हजारो के बिजली के बिल जमा करने जाए या अपने परिवार के लिए रोजी रोटी का इंतजाम करें, यह आर्थिक बोझ डालकर जनता को परेषान कर दिया है। बिजली कटौती बंद होना चाहिए, सुबह, शाम, दोपहर, रात बिजली कटौती से हर कोई परेशान, जब पानी आता तो लाईट चली जाती है जब लाईट आती है बोरिंग पंप आपरेटर चला जाता है, जब सरकार बिजली के बिल वसूल कर रही है तो 24 घंटे बिजली देना चाहिए।बिजली के बड़े बिल और बिजली की दरों में वृद्धि सरकार को वापस लेना चाहिए। धरने में कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहोर, चतुर्भुज धनोलिया, राम पांडे, निधि शर्मा ,अर्पित गोड़, गोरव भवनानी, सतोष यादव, कपिल पाल, आकाष बंसल, राहुल वर्मा, अनिल गोडयाले सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें