जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएँ ऐसी हों जिससे मरीजों को कोई कमी महसूस न हो – सिलावट

  प्रभारी मंत्री ने किया जिला चिकित्सालय मुरार का निरीक्षण 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  जिला चिकित्सालय में समाज के सबसे गरीब तबके के लोग बड़ी उम्मीद के साथ आते हैं। इसलिये संसाधनों का बेहतर उपयोग कर ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे यहाँ पर आने वाले मरीजों को छाया, पेयजल, दवा, पैरामेडीकल स्टाफ और चिकित्सकों की कमी महसूस न हो।  इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय मुरार के निरीक्षण के समय सिविल सर्जन को दिए। 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट 8 दिन में चालू कराएँ। साथ ही कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर एहतियात बतौर बच्चों व महिलाओं के लिये सर्वसुविधायुक्त वार्ड विकसित किए जाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे हर हफ्ते जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएँ देखने पहुँचें। इससे निश्चित ही अस्पताल की व्यवस्थाएँ और बेहतर होंगीं। 

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने ओपीडी काउण्टर के समीप मरीजों एवं अटेण्डरों के लिए लगे पंखे खराब मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय परिसर में बुनियादी सुविधाएँ सुदृढ़ करें। वे जल्द ही जिला चिकित्सालय के हर वार्ड और विभाग का बारीकी से निरीक्षण करने आयेंगे। श्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन की विस्तृत कार्ययोजना सिविल सर्जन से माँगी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मरीजों एवं उनके अटेण्डर्स से चर्चा कर उनकी कठिनाईयां व समस्यायें भी सुनीं। साथ ही सिविल सर्जन को इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। 

भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर, श्री मदन कुशवाह व श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा व सिविल सर्जन डॉ. डी के शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कोविड संकट से निपटने में अथक  योगदान के लिए जताया आभार 

जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान पैरामेडीकल स्टाफ और चिकित्सकों द्वारा की गई अथक मेहनत के लिए आभार जताया। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और बधाई भी दी। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी इसी समर्पण भाव से स्वास्थ्य विभाग का अमला काम करता रहेगा। 

अस्पताल परिसर में रोपा कदम  का पौधा 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान अंकुर अभियान के तहत जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित हुए सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने स्वयं कदम का पौधा रोपा। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस अवसर पर श्री सिलावट ने कहा कि हम सभी मिल-जुलकर स्व. माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय मुरार को स्वच्छ, सुंदर एवं सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय बनाने में सहभागी बनें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...