प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर" विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

 रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर । श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श  महाविद्यालय ग्वालियर  की आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर बी पी एस जादौन के मार्ग-दर्शन व प्रेरणा से 15  जुलाई को महाविद्यालय में "प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर" विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में विप्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री वरुण सिंह राजावत जी के द्वारा छात्रों को वर्तमान में रोजगार के क्षेत्र मे Information Technology, पावर सेक्टर, ई vehicles, गैस और ऑइल टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो अनीश पांडे द्वारा दी गई।  कार्यशाला में सीमित संख्या में छात्रों ने covid नियमों का पालन करते हुए भागीदारी की।  संचालन डॉ गरिमा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डा. सुयश कुमार, डा. आर.पी. सिंह , डा. अंजू नागर, डा. एन. पी. सिंह प्राध्यापको सहित कोविड नियमों का पालन करते हूए सीमित संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे एवं अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। कल कार्यशाला का अंतिम दिवस है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...