पेयजल सप्लाई के समय पीएचई का अमला क्षेत्र में रहे - ऊर्जा मंत्री

 

पेयजल सप्लाई के समय पीएचई का अमला क्षेत्र में रहे - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
-
ग्वालियर | 
    ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में आ रही गंदे पानी की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा को निर्देश दिए हैं कि जल प्रदाय के समय पेयजल से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की क्षेत्र में उपस्थित सुनिश्चित कराएँ। साथ ही गंदे पानी व पानी न आने की समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाए।
उपनगर ग्वालियर में किए गए अमृत की लाइनों के मिलान के कारण कई क्षेत्रों में पानी के साथ मिटटी आने की शिकायत और पेयजल सप्लाई से संबंधित अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश मंत्री श्री तोमर ने दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र के संबंधित इंजीनियर, टाइमकीपर एवं अन्य कर्मचारी सप्लाई के समय क्षेत्र में घूमें तथा जहां भी इस प्रकार की समस्या मिले उसका तत्काल निराकरण करें।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अमृत योजना के तहत डाली गई पानी की लाइन का मिलान ठीक से किया जाये। कई जगह पर लाइन का मिलान ठीक न होने के कारण गंदे पानी की शिकायत आ रही हैं। जहां भी लाइन डाली गई है उनको चैक करें कि ज्वाइंट ठीक से लगे हैं या नही। उन्होंने कहा कि पेयजल सप्लाई का भी समय पहले से ही निर्धारित रहे, जिससे लोग पानी भर सकें।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...