पेयजल समस्या को लेकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों ने दिया धरना

जन समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो आगे भी कांग्रेस करेंगी आंदोलन- विधायक डा.सतीश सिकरवार

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर विधायक डा.सतीश सिकरवार के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 19 वार्डों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन हुए। विधायक सिकरवार ने कहा कि जनता पेट्रोल-डीजल व एलपीजी महंगाई के कारण त्रस्त हैं। शहर में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है, लोगों को मुश्किल से पानी मिल पा रहा है। कई क्षेत्रों में जो थोड़ा-बहुत पानी सप्लाई होता है, वह भी गंदा आ रहा है। सड़कें खुदी पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। अन्य मूलभूत समस्याएं भी हैं। कई बार नगर निगम आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। जिन स्थानों पर बोरिंग कराने के लिए आवेदन दिए, वहां पर जरूरत के अनुसार बोरिंग नहीं कराई गई हैं। ऐसे में इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर 19 वार्डों में एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया। आगे भी कांग्रेस द्वारा जन समस्याओं के समाधान हेतु आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को दीनदयाल नगर, टंकी चौराहा पिंटो पार्क, गोला का मंदिर थाने वाला तिराहा, गोला का मंदिर चौराहा, थाटीपुर चौराहा, द्वारिकाधीश मंदिर, सुरेश नगर पेट्रोल पंप चौराहा, 7 नंबर चौराहा मुरार, अग्रसेन चौराहा मुरार, बारादरी चौराहा मुरार, 60 फुटा रोड कुम्हरपुरा, सिटी सेंटर राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहा, आकाशवाणी चौराहा, जयेंद्रगंज चौराहा, शीतला सहाय चौराहा, अचलेश्वर मंदिर चौराहा, माधव नगर गेट, झांसी रोड चौराहा, हुरावली चौराहा आदि स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...